श्री मान तरसेम सिंह बैंस जी बहुत बहुत धन्यवाद् इस महत्वपूर्ण लेख के लिए, महात्मा ज्योतिबा फुले के सामाजिक क्रांति संग्राम के प्रणेता 'महात्मा फुले' से प्रेरणा लेकर, 'ब्राह्मणवाद' को जढ़ से
उखड फैंकने का क्रांतिकार्य करने वाले 'श्रीमंत सयाजीराव गायकवाड ' महाराज ने ' बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी " को उच्च शिक्षा प्राप्त
करने के लिए, 4 जून 1913 में शात्रवृति दे कर महान कार्य किया / इस एतिहासिक घटना से ही, 'महात्मा फुले' के क्रांतिकारी का कारवां, आगे लेकर जाने वाले, ' सरसेनापती डॉ. बाबा साहिब आंबेडकर' का निर्माण हुआ / अपने जीवन काल में, ब्रह्मण जाति से अपमानित शुद्र राजा 'सयाजीराव गायकवाड', 'ब्राह्मणवाद' की जढ़ उखड फैंकने का सपना देख रहे थे / उनके सपनों को साकार करने का काम 'बाबा साहिब डॉ. आंबेडकर जी ने इस देश में किया / हमें हमारे महापुरषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके संघर्ष को मंजिल पर पहुचाना प्रत्येक बहुजन का फर्ज़ है////जय भीम
No comments:
Post a Comment