Poonam Raj Jatav@ उत्तर प्रदेश के चुनाव-2012 से पहले आरक्षण विरोधी मुलायम सिंह यादव कहता था कि आतंकवाद के नाम पर जेल में बंद मुसलामानों को रिहा करो और समाजवादी पार्टी अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आती है तो मुसलमानों को 18% आरक्षण दूंगा लेकिन आज मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक आरक्षणभोगी भाई रामगोपाल यादव जो पारिवारिक आरक्षणभोगी अखिलेश यादव का चाचा, पारिवारिक आरक्षणभोगी डिंपल यादव का चचिया ससुर, पारिवारिक आरक्षणभोगी धर्मेन्द्र यादव का चाचा, पारिवारिक आरक्षणभोगी शिवपाल यादव का चचेरा भाई है, राज्यसभा में कहता हैं कि आतंकवाद के खिलाफ हम भारतीय जनता पार्टी का भी समर्थन करते है और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं, मुसलमानों को कठोर सजा दो क्योकि यादव परिवार 2014 के चुनाव में अपने पारिवारिक मुखिया मुलायम सिंह यादव को प्रधान मंत्री बनाना चाहता हैं। हा हा हा हा हा हा हा।
जय बी एस पी।
जय काशीराम जी।
जय बहन मायावती जी।
No comments:
Post a Comment