SUKH PAL DHINGAN

ok

Monday, October 10, 2011

राष्ट्रपति को अभी राजीव गांधी हत्याकांड के तीन अभियुक्तों के अलावा अफज़ल गुरू और देवेंद्र सिंह भुल्लर की क्षमा याचिका पर निर्णय लेना है। पहले इन सब पर फैसला हो जाए, फिर सबसे आख़िर में रावण का नम्बर आएगा।

वहीं मामले की कानूनी बारिकियों को समझने के लिए जब हमने संविधान
विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से बात की तो उनका साफ कहना था कि औसतन इन क्षमा याचिकाओं पर फैसला आने में जितना वक्त लगता है अगर उसे आधार बनाया जाए तो बहुत संभव है कि अगले पंद्रह से बीस साल तक हम दशहरा न मना पाएं।

बकौल श्री कश्यप, “अब जब तक रावण का वध नहीं होगा तो राम जी अयोध्या कैसे जाएंगे और राम जी जब अयोध्या ही नहीं जाएंगे तो फिर बहुत संभव है कि हमें अगली दीवाली के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना पड़े।

No comments:

Post a Comment