SUKH PAL DHINGAN

ok

Monday, September 12, 2011

NO JOB TO DALIT IN BANKS

SC/ST/OBC एससी/एसटी/ओबीसी सावधान : भारतीय रिसर्व बैक कार्पोरेट घरानों को बैंक के लाइसेंस देने के लिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट १९४९ में संशोधन करने जा रहा है. पर क्या आरक्षण के कानून को भी नये कानून में रखा जायेगा और इन बैंकों में आरक्षण कयाम रहेगा ? गौरतलब है की कुछ वर्ष पहले सरकार ने प्राइवेट इन्शुरन्स कम्पनियों को लासेंस बांटे थे पर आरक्षण के कानून को नये कानून से बहार रखा गया. अगर ऐसा हुआ तो यह भारत के पिछड़े समाज पर बहुत बड़ा आघात होगा.

No comments:

Post a Comment