SUKH PAL DHINGAN

ok

Monday, June 20, 2011

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती ने बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर मीडिया में बौध्द तीर्थस्थलों का विकास किए जाने सम्बंधी उपलब्धियों तथा भगवान बुध्द के संदेशों को प्रचारित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के 150 समाचार पत्रों में सम्पूर्ण पृष्ठ का विज्ञापन दिया जिसमें विस्तार से बताया गया है कि बहन मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान बुध्द के संदेशों को फैलाने के लिए क्या-क्या किया है।

विज्ञापन का शीर्षक प्रत्यक्ष रूप से इस अवसर पर लोगों को बधाई देने जैसा प्रतीत होता है। इसमें कहा गया है, ''उत्तर प्रदेश : बौध्द धर्म का पालना है। प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री बहन मायावती जी द्वारा उनके कार्यकाल में तथागत गौतम बुध्द के मानवतावादी संदेशों के प्रचार के लिए की गई पहल तथा बौध्द परिक्षेत्र एवं राज्य में बौध्द धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण की यह एक झलक है।''

विज्ञापन के जरिए यह बताने का प्रयास किया गया है कि बुध्द ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में बिताया था। साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा बुध्द के नाम से चलाई गई योजनाओं तथा कार्यक्रमों की सूची है। एक अन्य सूची उन नए जिलों तथा पर्यटन स्थलों की हैजो भगवान बुध्द को श्रध्दांजलि स्वरूप बहन मायावती द्वारा निर्मित कराए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुध्द पूर्णिमा का यह अवसर उन आठ मौकों में से एक है जब बहन मायावती सरकार द्वारा देशभर के 150 दैनिक समाचार पत्रों को यह विज्ञापन जारी किया गया है।
 
Abhay Kumar
 
10:10pm Jun 20
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती ने बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर मीडिया में बौध्द तीर्थस्थलों का विकास किए जाने सम्बंधी उपलब्धियों तथा भगवान बुध्द के संदेशों को प्रचारित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के 150 समाचार पत्रों में सम्पूर्ण पृष्ठ का विज्ञापन दिया जिसमें विस्तार से बताया गया है कि बहन मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान बुध्द के संदेशों को फैलाने के लिए क्या-क्या किया है।

विज्ञापन का शीर्षक प्रत्यक्ष रूप से इस अवसर पर लोगों को बधाई देने जैसा प्रतीत होता है। इसमें कहा गया है, ''उत्तर प्रदेश : बौध्द धर्म का पालना है। प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री बहन मायावती जी द्वारा उनके कार्यकाल में तथागत गौतम बुध्द के मानवतावादी संदेशों के प्रचार के लिए की गई पहल तथा बौध्द परिक्षेत्र एवं राज्य में बौध्द धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण की यह एक झलक है।''

विज्ञापन के जरिए यह बताने का प्रयास किया गया है कि बुध्द ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में बिताया था। साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा बुध्द के नाम से चलाई गई योजनाओं तथा कार्यक्रमों की सूची है। एक अन्य सूची उन नए जिलों तथा पर्यटन स्थलों की हैजो भगवान बुध्द को श्रध्दांजलि स्वरूप बहन मायावती द्वारा निर्मित कराए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुध्द पूर्णिमा का यह अवसर उन आठ मौकों में से एक है जब बहन मायावती सरकार द्वारा देशभर के 150 दैनिक समाचार पत्रों को यह विज्ञापन जारी किया गया

No comments:

Post a Comment