SUKH PAL DHINGAN

ok

Sunday, January 15, 2012

Vinay Gautam Firozabadi Vinay Gautam Firozabadi
तुम जियों हजारों साल
साल में दिन हो एक हजार
वहिन मायावती के 56 वे जन्मदिवस का तोहफा उनको चुनाव में भारी बहुमत से जिताकर दें! और चुनाव आयोंग को करारा जबाब दे!************ ********* और किसी को देकर वोट
खा जाओगे भारी चोट!
गणेश नही ये हाथी है
ये दलितों का साथी है!
तिलक तराजू और तलवार
हाथी के आगे झुकें सव यार!
रैली नही ये रेला है
बी एस पी का मेला है!
बी एस पी के वास्ते
खाली कर दो रास्ते!
ईमान हमारा सच्चा है हममें नही कोई खोट!
कसम उटाकर कहते है हाथी को ही देगें वोट !
चड विपक्ष की छाती पर
वटन दवा दो हाथी पर!
वटन तुम्हारा कहाँ दवेगा
हाथी वाले खाने में!
टूटा कमल मुरझाया फूल
हाथी ने जब उडायी धूल!
बी एस पी की क्या पँहचान
नीला झण्डा हाथी निसांन!
कासी तेरी नेक कमाई
तूने सोती कोम जगाई!
बाबा साहब अमर रहें ,अमर रहें अमर रहें
बहिन कु. मायावती जिंदावाद जिंदावाद!
इक्कीसवी सदी हमारी है
अब बहुजन की वारी है!
हाथी चले बजार
कुत्ते भौकें हजार

No comments:

Post a Comment