SUKH PAL DHINGAN

ok

Sunday, December 18, 2011

18-12-11 BSP MAHA RALLY

Sukh Pal Dhingan MUJHE TO LAGA JAISE BHARAT KI PM BOL RAHI HAIN Nirwan Bodhi@
बसपा के क्षत्रिय, वैश्य और मुस्लिम सम्मेलन में लाखों का जनसैलाब उमडा...

==>'चढ़ विपक्ष की छाती पर, बटन दबेगा हाथी पर'
==>जनसैलाब को देखकर विरोधी पार्टियों के होश उड़ गये....
==>अब बहनजी को पी.एम. बनने से कोई रोक नहीं सकता...
==>बाबासाहब ने कहा था.. शासनकर्ती जमात बनो...
==>बाबासाहब की बातों को उत्तर भारत के लोगों ने माना..

लखनऊ। मुख्यमंत्री बहन मायावती ने आज लखनऊ में रमाबाई आंबेडकर मैदान पर लाखों की तादाद में पहुंचे क्षत्रिय, वैश्य और मुस्लिम सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है.. मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल किया है. बहनजी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीति साजिश के तहत बीजेपी के तरफ नरम रुखकर बीजेपी को मजबूत किया है.. आरएसएस और बजरंग दल के कारण देश को बुरा प्रभाव देखना पड़ा है... अयोध्या त्रासदी इसी का नतीजा है.. पूरा देश सांप्रदायिक्ता की आग में झुलस गया.. बहनजी ने कहा कि कांग्रेस शासन में कई दंगे हुए हैं.. कांग्रेस ने मुस्लिम को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है... मेरे शासनकाल में मुस्लिमों के विकास के लिए बहुतेरे काम किये गए हैं.. जो विरोधी पार्टियों की सरकारों ने नहीं किये हैं.. बहनजीने ने जोर देकर कहा कि बीएसपी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है.. बहनजी मुस्लिमों समाज से कहा कि स्थानीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को टिकट देकर जीताया और उनको संसद में भेजा है.. जहां वो लोकतंत्र के संचालन में उचित भागीदार बने हुए हैं.. बहनजी ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण के लिए राष्ट्रीय नीति बनना चाहिए.. शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए.. यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत है.. मुस्लिमों के विकास के लिए कई काम किए हैं.. मेरी सरकार से पहले सूबे के व्यापारी समाजवादी पार्टी के गुंडों से त्रस्त थे.. व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था.. केंद्र की सरकार ने यूपी पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया.. हमारी सरकार ने वाणिज्यकर विभाग के चेकपोस्टो को खत्म कर दिया था.. सूबे में वैट दर की व्यवस्था लागू की.. उनके लिए कर समायोजन की पूरी व्यवस्था की गई.. महंगाई पर केंद्र की सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं.. गरीबी दूर करने के लिए जो केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं.. उससे गरीबी बढ़ी है... राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी बिल से भी गरीबों को कुछ नहीं मिलने वाला है.. बहनजी ने आगे कहा कि1990 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भडकाउ भाषणों के कारण प्रदेश में तनाव बढ़ा और दंगे हुए, जबकि पिछले वर्ष 30 सितंबर को जब विवादित स्थल के मालिकाना हक के मुकदमे में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने अपना निर्णय सुनाया तो बसपा सरकार की सूझ-बूझ पूर्ण व्यवस्था के कारण कहीं भी कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं होने पायी.
______/"\_____जयभीम______/​"\_____

No comments:

Post a Comment